12वीं उत्तीर्ण की समकक्षता के अनुरूप ITI परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी का होगा स्नातक कक्षा में नामांकन

Share This Post

12वीं उत्तीर्ण की समकक्षता के अनुरूप ITI परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी का होगा स्नातक कक्षा में नामांकन

राज्यपाल सचिवालय बिहार सरकार राजभवन पटना ने एक आदेश पारित क्या है जिसमें बिहार राज्य के सभी विश्वविद्यालय के कुलपति को यह आदेश दिया है कि 12वीं उत्तीर्ण की समकक्षता के अनुरूप ITI परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी का होगा स्नातक कक्षा में नामांकन किया जाये। 

एक पत्र जारी कर राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चोंग्थू ने बिहार राज्य के सभी विश्वविद्यालय के कुलपतियों को यह निर्देश दिया है कि उच्च शिक्षा, शिक्षा विभाग, बिहार से प्राप्त पत्रांक- 15 / एम 1-01/2019-2567 दिनांक – 26.11.2021 एवं सदस्य सचिव सह राज्य परियोजना निदेशक, राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद्, बिहार, पटना से प्राप्त मंतव्य पत्रांक – SHEC / Gover. Sect./ other/56/2021-522 दिनांक 12.10.2022 ( छायाप्रति संलग्न) के आलोक में माननीय कुलाधिपति महोदय द्वारा सम्यक् विचारोपरान्त निर्णय लिया गया है कि कक्षा 10वीं उत्तीर्ण करने के पश्चात् दो या दो से अधिक वर्ष का नेशनल कौंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (NCVT) / स्टेट कौंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (SCVT) से मान्यता प्राप्त कोर्स में प्रवेश लेने तथा उक्त कोर्स का प्रथम वर्ष उत्तीर्ण कर लेने के पश्चात् विद्यार्थी यदि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से कक्षा 12वीं के लिए निर्धारित कोर्स अनुसार हिन्दी एवं अंग्रेजी की परीक्षा एक ही वर्ष में तथा ITI के परीक्षा उत्तीर्ण होने वाले वर्ष के साथ अथवा उसके बाद उत्तीर्ण कर लेते हैं तो उन्हें आगे की शिक्षा में प्रवेश हेतु 12वीं उत्तीर्ण के समकक्ष माना जायेगा ।
अतएव उपर्युक्त से संबंधित शिक्षा विभाग, बिहार सरकार से निर्गत कार्यालय आदेश संख्या-342 दिनांक 09.07.2018 की प्रति संलग्न करते हुए अनुरोध है कि उक्त आदेश की कंडिका-2 एवं 3 में वर्णित निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।

See also  सातवाँ चरण: Domicile Rule और आवेदन प्रक्रिया
Get TET/CTET and All Teaching Exams Complete PDF Notes • Call/WhatsApp : +91 7631314948

 

Download Related Departmental Letter
राज्यपाल सचिवालय बिहार Download
Other Dept. Letter Download
Watch Related Video





Share This Post