सातवाँ चरण: Domicile Rule और आवेदन प्रक्रिया

सातवाँ चरण Domicile Rule और आवेदन प्रक्रिया बिहार शिक्षक बहाली New Rule 7th Phase Rti Response
Share This Post

माननीय शिक्षा मंत्री से प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षक नियोजन के संबंध में तारांकित पूछे गए थे। अंततः प्रश्नों के उत्तर दिए गए हैं जो स्थानीय नीति और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित हैं। माननीय शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय में खाली पड़े पदों पर शिक्षकों की भर्ती के लिए सातवां चरण प्रस्तावित है। सातवां चरण शिक्षक नियोजन नियमावली 2020 के आलोक में होगा। और नियमावली 2020 के अनुसार आवेदक को बिहार राज्य का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है। मतलब सातवें चरण शिक्षक बहाली में स्थानीय नीति पूरी तरह से लागू है। इसके अतिरिक्त उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन Centralized न होकर पिछली बहाली की तरह ऑफलाइन पंचायती राज संस्थान और नगर निकाय संस्था को ही सौंपी जाएगी। विशेष जानकारी के लिए आप इस विभागीय आदेश को देख सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं।

See also  Download Muslim Teacher Juma Permission Letter

शेष संपूर्ण जानकारी विस्तार से जानने के लिए Watch video till end

Browse more videos Click Here :

Md Rahmatullah अपने इस वेबसाइट www.teacherrahmat.com पर शिक्षक और शिक्षा से संबंधित सभी सूचनाओं के साथ-साथ बोर्ड और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराते हैं। Departmental Letter, Regular Test Series और PDF Notes सहित सम्पूर्ण Study Material भी उपलब्ध कराते हैं। हमारी इस वेबसाइट पर आ रहे Notification को Allow करें। साथ ही साथ आप हमारे चैनल को भी Subscribe करें। ताकि हमारा हर अपडेट आप तक सबसे पहले पहुंच सकें।Subscribe Teacher Rahmat

Teacher RahmatTelegram GroupWhatsapp Group

Share This Post