
सातवें चरण शिक्षक बहाली से पूर्व नियमावली में संशोधन होगा। क्या होता है शिक्षक नियोजन नियमावली? जानने के लिए पूरा लेख अवश्य पढ़ें..
शिक्षक नियोजन नियमावली क्या है
शिक्षक नियोजन नियमावली क्या है: बिहार में जो शिक्षकों की भर्ती होती है वह शिक्षक नियोजन नियमावली के अधीन होती है। यहां तक कि हर भर्ती प्रक्रिया पर नियोजन नियमावली प्रभावी होता है। शिक्षक नियोजन नियमावली शब्द केवल शिक्षकों के नियोजन से नहीं बल्कि उसके संपूर्ण सेवाकाल से होता है। उसके सेवा संबंधी सभी नियम इसी में अंकित होते हैं और इसी आधार पर कोई भी विभागीय नोटिफिकेशन आता है यहां तक कि जब मामला कोर्ट में जाता है तो कोर्ट के न्यायाधीश इसी नियमावली के अनुसार फैसला सुनाते हैं।
बिहार में जो छठे चरण के शिक्षक भर्ती हुई थी वह शिक्षक नियोजन नियमावली 2012 के अनुसार हुई थी इससे पूर्व की सभी भर्तियों पर शिक्षक नियोजन नियमावली 2012 प्रभावि था। लेकिन छठे चरण के नोटिफिकेशन के उपरांत नियमावली 2020 आता है। और कहा जाता है कि अब शिक्षकों की सेवा और नियोजन सब पर नियमावली 2020 प्रभावी रहेगा। लेकिन सातवें चरण शिक्षक बहाली से पूर्व है इस नियमावली में भी संशोधन होन तय है, क्योंकि यही समय की पुकार है और यही विभागीय आहट है यही गुप्त सूत्र है। विभिन्न सूत्रों से पता चल रहा है कि नई बहाली में कुछ ऐसे नियम सम्मिलित किए जाएंगे जो पुरानी पहाली प्रक्रिया से बिलकुल अलग होंगे। यानी पूरी बहाली प्रक्रिया में विभाग बदलाव चाहती है इतना ही नहीं बल्कि अभ्यर्थी भी बदलाव चाहते हैं क्योंकि पुरानी पद्धति को कोई नहीं अपनाना चाहता।
संशोधित शिक्षक नियोजन नियमावली 2022
नियमावली 2020 के अनुसार नियोजन इकाई को प्रखंड और पंचायत स्तरीय विभाजित किया गया था मुखिया, प्रमुख मेयर जैसे जनप्रतिनिधि शिक्षक नियोजन में सम्मिलित थे। सातवें चरण की जो शिक्षक बहाली होगी इसमें इन जनप्रतिनिधियों को मुक्त कर दिया जाएगा। बहाली Centralized तरीके से होगी। नियोजन इकाई का बंदरबांट नहीं रहेगा। इस प्रकार छठे चरण शिक्षक बहाली और नियमावली 2020 में हाथों-हाथ या डाक के माध्यम से आवेदन का उल्लेख है जब के सातवें चरण शिक्षक बहाली में ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे जैसा कि गुप्त सूत्रों से पता चला है की यथाशीघ्र संशोधित नियमावली 2022 जारी होगा। उसमें ऑनलाइन आवेदन की सुविधा होगी।
एक और मुद्दा है डोमिसाइल का: यानी बिहार के अभ्यर्थी नहीं चाहते हैं कि बाहरी अभ्यर्थियों को आवेदन का मौका मिले। छठे चरण शिक्षक बहाली में भी अभ्यर्थियों की यही मांग थी। लेकिन डोमिसाइल का मुद्दा लागू ना हो सका। उसका एक ही कारण था शिक्षक नियोजन नियमावली 2012 प्रभावित था। लेकिन अब जो बहाली होगी उसमें Domicile लागू रहेगा यहां तक के 2020 के नियमावली में भी डोमिसाइल था। भारत के नागरिकों को आवेदन का मौका दिया गया है लेकिन बिहार राज्य का निवासी होना अनिवार्य है। संशोधित शिक्षक नियोजन नियमावली 2022 में भी बिहार राज्य के निवासियों को ही आवेदन का मौका मिलेगा।
उम्मीद है कि सातवें चरण की नोटिफिकेशन के साथ-साथ संशोधित शिक्षक नियोजन नियमावली 2022 भी आ जाएगा सातवें चरण शिक्षक बहाली से संबंधित हर अपडेट के लिए आप हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे आने वाले पुश नोटिफिकेशन कोई लाभ करें साथ ही साथ हमारी यूट्यूब चैनल टीचर।



शेष संपूर्ण जानकारी विस्तार से जानने के लिए
विडियो को अंत तक देखें
उम्मीद करता हूं कि यह लेख आपको आगे बहुत फायदा पहुंचाएगी। अगर उपरोक्त जानकारी आपको अच्छी लगी है तो आप इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें। साथ ही साथ हमारी इस वेबसाइट पर आ रहे Notification को Allow करें और आप हमारे चैनल को भी Subscribe करें। ताकि हमारा हर अपडेट आप तक सबसे पहले पहुंच सकें।

