Marksheet & Certificate Correction, Process and Documents

कैसे होता है Marksheet और Certificate का त्रुटी सुधार Process & Documents For Correction
Share This Post

Marksheet और Certificate का त्रुटी सुधार

बहुत सारे छात्र/अभ्यर्थी ऐसे हैं जिनके अंक पत्र, प्रमाण पत्र में त्रुटि है। जिसे वह अनदेखा कर देते हैं बल्कि मैं आपको यह बतला दूं कि इसमें सुधार काफी आवश्यक है। ससमय यदि सुधार ना करवाना आपको कठिनता में डाल सकता है। क्योंकि नामांकन हो, चाहे परीक्षा हो या भर्ती हर जगह इन की आवश्यकता पड़ती है। जब अंत में Documents का सत्यापन होता है तब ओरिजिनल डॉक्यूमेंट से मिलान होता है। यदि आपकी सूचनाएं गलत पाई जाती है तो आप की दावेदारी भी समाप्त कर दी जा सकती है। इसलिए समय रहते हुए चाहिए कि आपको अपने प्रमाण पत्र में Correction करवा ले यह Correction करवाना बहुत ही आसान है। आप भी आसानी से करवा सकते हैं। करेक्शन कई प्रकार के होते हैं उदाहरण के तौर पर

  • छात्र का नाम
  • छात्र के पिता का नाम
  • छात्र का आधार कार्ड संख्या
  • छात्र का जन्म तिथि
  • छात्र का लिंग
  • छात्र का पता
  • छात्र का फोटोSubscribe Teacher Rahmat
See also  सातवाँ चरण: Domicile Rule और आवेदन प्रक्रिया

Correction Process

मैट्रिक का इंटर के अंकपत्र या प्रमाण पत्र में अगर त्रुटि है आप सुधार करवाना चाहते हैं

  • तो आपको सबसे पहले एक आवेदन पत्र लिखना होगा यह आवेदन पत्र अपने विद्यालय के प्रधानाध्यापक / प्राचार्य के नाम लिखेंगे।
  • उसके उसके बाद अपने उस डॉक्यूमेंट को स्व-सत्यापित करेंगे जिसमें आप सुधार करवाना चाहते हैं।
  • फिर SDO Court से आप एक शपथ पत्र बनवायेंगे।
  • आपके विद्यालय के प्राचार्य आप के प्रमाणपत्रों की जांच करने के बाद आपके आवेदन पत्र को सत्यापित करेंगे।
  • सके बाद आप अपने क्षेत्रीय कार्यालय में आवेदन शुल्क के साथ जमा कर देंगे।

BSEB के क्षेत्रीय कार्यालय हर प्रमंडल में खुले हुए हैं और प्रत्येक सर्टिफिकेट के लिए अलग-अलग शुल्क भी अदा करने होते हैं और Correction के लिए तय समय सीमा भी निर्धारित है। Subscribe Teacher Rahmat

See also  Haryana Teacher Eligibility Test Result (HTET Result 2020) || Board of Secondary Education, Haryana

BSEB Certificate Correction Fees

Certificate NameFees
Duplicate Certificate300/-
Provisional Certificate120/-
Duplicate Mark Sheet150/-
Migration Certificate120/-
English Version Certificate300/-

Subscribe Teacher Rahmat

Marksheet और Certificate का त्रुटी सुधार
Marksheet और Certificate का त्रुटी सुधार

Documents for Correction

आरक्षण विषयक महत्वपूर्ण तथ्य निम्नलिखित हैं।

  • त्रुटीपूर्ण प्रमाण पत्र की स्व-सत्यापित छाया प्रति
  • शपथ पत्र
  • विद्यालय के प्राचार्य के नाम लिखा गया आवेदन पत्र
  • त्रुटि सुधार शुल्क रसीदSubscribe Teacher Rahmat

शेष संपूर्ण जानकारी विस्तार से जानने के लिए विडियो को अंत तक देखें

Browse more videos on Click Here

उम्मीद करता हूं कि यह लेख आपको आगे बहुत फायदा पहुंचाएगी। अगर उपरोक्त जानकारी आपको अच्छी लगी है तो आप इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें। साथ ही साथ हमारी इस वेबसाइट पर आ रहे Notification को Allow करें और आप हमारे चैनल को भी Subscribe करें। ताकि हमारा हर अपडेट आप तक सबसे पहले पहुंच सकें।

See also  Bihar Teacher Niyojan Complete Schedule
Teacher RahmatTelegram GroupWhatsapp Group

Share This Post