शिक्षक तराना

शिक्षक तराना
Share This Post

शीर्षक – शिक्षक तराना

लेखक – मो० रहमतुल्लाह (प्राथमिक शिक्षक, बिहार सरकार)

पता – मुजफ्फरपुर, बिहार

संपर्क – 76 3131 4948

ईमेल – official@teacherrahmat.com

website – www.teacherrahmat.com

मैं पढ़ कर लिखना सिखा रहा हूं मैं लिख कर पढ़ना सिखा रहा हूं।
मैं नन्हे-मुन्ने मासूम सपनों को समझना सिखा रहा हूं।।

मैं एक शिक्षक हूं जहां में मैं दीप शिक्षा के जला रहा हूं।
एक जुगनू हूं जमाने को मैं चमकना सिखा रहा हूं।।

बुराइयों से यह कोई कह दे खुद को कर ले समाज से बाहर।
मैं हर बुराई को इस समाज के खुद ही मिटना सिखा रहा हूं।।

आज के बच्चे कल के भविष्य जो सपने सजाए बैठे हैं। 
मैं सपनों को उनके खुद ही उनको सच कर दिखाना सिखा रहा हूं।।

रंग लाएगी रहमत तेरी यह मेहनत एक ना एक दिन चमकेगा भारत।
मैं सूरज के जैसे चमकने से पहले उनको जलना सिखा रहा है।।
Red_copyrightMd Rahmatullah

Share This Post