सेवा संपुष्टि और नियोजन पत्र सत्यापन में अंतर
राज्यभर के नवनियुक्त शिक्षक नियोजन पत्र सत्यापन को ही सेवा संपुष्टि समझ रहे हैं। लेकिन ऐसा नहीं है, नियुक्ति पत्र का सत्यापन और सेवा संपुष्टि दोनों एकदूसरे से अलग हैल। नवनियुक्त शिक्षक के लिए दोनों आवश्यक है अगर दोनों समय पर ना हुआ हो तो वेतन का समय पर आवंटन यानी ससमय वेतन मिलना संभव नहीं है। हम आपको बताएंगे की नियुक्ति पत्र का सत्यापन सेवा संपुष्टि से किस प्रकार अलग है। सबसे पहले यह जाने कि
- नियुक्ति पत्र का सत्यापन योगदान पूर्व की प्रक्रिया है वही सेवा संपुष्टि योगदान उपरांत की प्रक्रिया है
- नियुक्ति पत्र का सत्यापन जॉइनिंग लेटर वेरिफिकेशन है जबकि सेवा संपुष्टि सर्विस कंफर्मेशन है
- नियुक्ति पत्र का सत्यापन इस बात की गवाही नहीं देता है की आपने विद्यालय में योगदान क्या है यह मात्र इस बात की गवाही देता है कि नियुक्ति पत्र वैध व्यक्ति को ही सौंपा गया है। जबकि सेवा संपुष्टि इस बात की गवाही देता है कि नियुक्ति पत्र लेने के बाद समय सीमा के अंदर आपने विद्यालय में योगदान किया और अपना कार्य प्रारंभ क्या है।
पदस्थापना आदि के बारे में चर्चा हमने पिछले वीडियो में क्या था, इतना ही नहीं हमने आपको पदस्थापना विवरणी का प्रपत्र भी उपलब्ध कराया था। आप हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें यहाँ ढेर सारे वीडियो हैं जो आपके लिए Helpful है आप जरूर देखें ।
पदस्थापना विवरणी प्रपत्र Download करें
नोट:- विस्तार से जानने के लिए आप नीचे दिए गए वीडियो को जरूर देखें। इस वीडियो में हमने एक-एक बिंदुओं को अच्छे से समझाया है।
Join For Quick Update
Youtube
Telegram
Facebook
Twitter
Instagram


