कब खोला जाता है सेवा पुस्तिका, कौन-कौन से दस्तावेज की पड़ती है आवश्यकता

कब खोला जाता है सेवा पुस्तिका, जानें आवश्यक दस्तावेज Document For Opening Service Book
Share This Post

Teacher RahmatTelegram GroupWhatsapp Group

Welcome Back!

मैं Md Rahmatullah अपने इस वेबसाइट www.teacherrahmat.com पर शिक्षक और शिक्षा से संबंधित सभी सूचनाओं के साथ-साथ बोर्ड और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराते हैं। Departmental Letter, Regular Test Series और PDF Notes सहित सम्पूर्ण Study Material भी उपलब्ध कराते हैं। हमारी इस वेबसाइट पर आ रहे Notification को Allow करें। साथ ही साथ आप हमारे चैनल को भी Subscribe करें। ताकि हमारा हर अपडेट आप तक सबसे पहले पहुंच सकें।Subscribe Teacher Rahmat

आज के इस लेख में हम जानेंगे: सर्विस बुक क्या है?, कब खोला जाता है सेवा पुस्तिका, कौन-कौन से दस्तावेज की पड़ती है आवश्यकता।

सर्विस बुक क्या है?

सेवा पुस्तिका का अर्थ है निर्धारित प्रपत्रों का एक एकल बंधन। जिसमें एक सरकारी कर्मचारी के सेवा रिकॉर्ड को उसके सेवा अवधि के दौरान हुई सभी आधिकारिक घटनाओं की प्रविष्टियां बनाकर रखा जाता है। सेवा पुस्तिका में सेवा की शुरुआत से लेकर सेवा के अंत तक की घटनाएं चाहे वह वेतन से संबंधित हो, चाहे वह प्रमोशन से संबंधित हो या छुट्टी से संबंधित हो सब लिखे जाते हैं। सेवा की निरंतरता या टूट भी सेवा पुस्तिका से अंकित होता है। यहां तक कि कोई भी व्यक्ति किसी का सेवा पुस्तिका देखकर उसके पूरे सेवा अवधि को पता कर सकता है। Subscribe Teacher Rahmat

See also  नियोजित शिक्षकों के स्थानांतरण के नियम

सेवा पुस्तिका खोलने हेतु कौन-कौन से दस्तावेज की पड़ती है आवश्यकता

शिक्षकों की सेवा प्रारंभ होते ही सेवा पुस्तिका खोल दी जाती है। नवनियुक्त शिक्षकों की सेवा पुस्तिका खोली जा रही है जिसकी शुरुआत हो चुकी है। अब सभी नवनियुक्त शिक्षकों की सेवा पुस्तिका खुलेगी सेवा पुस्तिका का संधारण होगा और उसका प्रमाणीकरण होगा। सेवा पुस्तिका क्या होता है सेवा पुस्तिका का संधारण और प्रमाणीकरण कैसे किया जाता है जानने लिए आप यहाँ क्लिक करें। Subscribe Teacher Rahmat

सेवा पुस्तिका खोलने से पूर्व शिक्षकों से कई प्रकार के दस्तावेज मांगे जा सकते हैं। दस्तावेज की गिनती अधिकारी अपने अनुसार करते हैं फिर भी कुछ आवश्यक दस्तावेज ऐसे हैं जिनकी आवश्यकता हर शिक्षकों को पड़ती है। यह दस्तावेज आपको तैयार रखने चाहिए ताकि सेवा पुस्तिका खोलते समय आपको परेशानी का सामना ना करना पड़े।

See also  चहक प्रशिक्षण कार्यक्रम क्या है

Quick

सेवा पुस्तिका खोलने हेतु निम्नलिखित दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती है

  1. बैंक पासबुक की छायाप्रति
  2. नियुक्ति पत्र
  3. समस्त शैक्षणिक और प्रशासनिक अंकपत्र और प्रमाण पत्र की सत्यापित छाया प्रति
  4. सेवा पुस्तिका पर पांच उंगली के निशान
  5. फोल्डर फाइल
  6. फॉरवर्डिंग लेटरSubscribe Teacher Rahmat

सेवा पुस्तिका की दो कॉपी तैयार की जाती है। एक कॉपी कार्यालय में जमा रहता है और एक कॉपी शिक्षकों के पास रहता है। साथ ही साथ इसकी डिजिटल कॉपी सुरक्षित रखना अनिवार्य है।

नोट:-

सेवा पुस्तिका से संबंधित आदेश: बिहार के सभी जिले से सेवा पुस्तिका से संबंधित आदेश धीरे-धीरे निर्गत हो रहे हैं, जिसकी सूचनाएं हम आपको पहुंचाएंगे। जैसे-जैसे जिले से आदेश आएंगे हम यहां अपडेट कर देंगे। आप हमारे इस पेज को अधिक से अधिक विजिट करें। ताके आपके जिले की गतिविधियों से आप अवगत हो सके। Subscribe Teacher Rahmat

See also  New Niyojit Teacher First Payment Salary Analysis
District Nameसेवा पुस्तिका से संबंधित आदेश
Ara North (Bhojpur)Download
MuzaffarpurComming Soon
VaishaliComming Soon
DarbhangaComming Soon

उम्मीद करता हूं कि यह लेख आपको आगे बहुत फायदा पहुंचाएगी। अगर उपरोक्त जानकारी आपको अच्छी लगी है तो आप इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें

शेष संपूर्ण जानकारी विस्तार से जानने के लिए विडियो को अंत तक देखें

Browse more videos on Click Here

You Also Read


Share This Post