
भारत के प्रधानमंत्री और मंत्रिपरिषद से संबंधित प्रश्न परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। सामान्य अध्ययन GK के लिए यह महत्वपूर्ण Topic है। प्रत्येक परीक्षाओं में यहां से प्रश्न उठाए जाते हैं। यहां आप 30 महत्त्वपूर्ण One Linear प्रश्न और उसके उत्तर पाएंगे। जो पिछले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं।
भारत के प्रधान मंत्री व मंत्रिपरिषद् से संबंधित प्रश्न
- प्रधानमंत्री बनने के लिए न्यूनतम आयु कितना वर्ष होना चाहिए ?
Ans ➞ 25 Years - संसदीय शासन प्रणाली सबसे पहले किसे देश में लागू हुई थी ?
Ans ➞ ब्रिटेन - सबसे अधिक समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले कौन थे ?
Ans ➞ जवाहर लाल नेहरू - योजना अयोग का अध्यक्ष कौन होता है ?
Ans ➞ Prime Minister - संघीय मंत्रिमंडल की बैठक का सभापति कौन करता है ?
Ans ➞ Prime Minister - प्रधानमंत्री का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है ?
Ans ➞ 5 Years - प्रधानमंत्री पद से त्याग पत्र देने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री कौन थे ?
Ans ➞ मोरारजी देसाई - भारत के प्रधानमंत्री की नियुक्ति कौन करता है ?
Ans ➞ राष्ट्रपति - भारतीय संविधान के अनुसार तथ्यात्मक संप्रभुता किस व्यक्ति मे निहित होती है ?
Ans ➞ प्रधानमंत्री में - भारत के पहले प्रधानमंत्री कौन थे ?
Ans ➞ Jawahar Lal Nehru - प्रधानमंत्री को पद की शपथ कौन दिलाता है ?
Ans ➞ President - कौन प्रधानमंत्री जिसने एक बार अपने पद से हटने के बाद दोबारा पद संभाला है ?
Ans ➞ Indira Gandhi - जवाहरलाल नेहरू के बाद भारत के प्रधानमंत्री कौन थे ?
Ans ➞ गुलजारी लाल नंदा - संसदीय शासन प्रणाली में वास्तविक कार्यपालिका की शक्ति किस के पास होती है ?
Ans ➞ प्रधानमंत्री के पास - भारत के मंत्रिपरिषद् में अधिक सदस्य कहां से लिये जाते हैं ?
Ans ➞ लोकसभा से - लोकसभा में बहुमत दल का नेता कौन होता है ?
Ans ➞ Prime Minister - कौन से प्रधानमंत्री की नियुक्ति के वक्त वे किसी सदन मे सदस्य नहीं थे ?
Ans ➞ एच. डी. देवगौड़ा - कितने प्रधानमंत्रियों की मौत अपने पद पर रहते हुए हुई है ?
Ans ➞ तीन - किस प्रधानमंत्री ने एक भी दिन संसद नही गए ?
Ans ➞ चौ. चरण सिंह - यथार्थ कार्यपालिका की समस्त सत्ता किसमें निहित होती है ?
Ans ➞ मंत्रिपरिषद में - संघीय मंत्रिपरिषद के मंत्री किसके प्रति उत्तरदायी होते हैं ?
Ans ➞ लोकसभा के - किसी भी सदन का सदस्य बने बिना कोई व्यक्ति मंत्री पद पर कितने दिनों तक रह सकता है ?
Ans ➞ 6 Months - संविधान के किस अनुच्छेद में मंत्रिपरिषद की नियुक्ति व पदच्युति का प्रावधान होता है ?
Ans ➞ Article-75 - मंत्रिमंडल का गठन करने वाला कौन होता है ?
Ans ➞ केंद्रीय मंत्री - सबसे कम आयु में प्रधानमंत्री कौन बने थे ?
Ans ➞ राजीव गाँधी - स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री कौन थे ?
Ans ➞ डॉ. बी. आर. अंबेडकर - मंत्रिपरिषद् के सदस्यों का शपथ कौन दिलाता है ?
Ans ➞ President - स्वतंत्र भारत के पहले प्रतिरक्षा मंत्री कौन थे ?
Ans ➞ Sardar Patel - स्वतंत्र भारत के पहले वित्त मंत्री कौन थे ?
Ans ➞ डॉ. जॉन मथाई - क्या राज्यसभा का सदस्य मंत्रिपरिषद का सदस्य हो सकता है ?
Ans ➞ Yes
Choose Your Topic
इस अध्याय की PDF पाने के लिए हमारे YouTube चैनल की सदस्यता प्राप्त करें। किसी भी परीक्षाओं के संपूर्ण नोट्स के लिए 7631314948 पर संपर्क करें
सभी परीक्षाओं के सम्पूर्ण Study Material और हर प्रमुख सूचनाओं के लिए हमारे इस वेबसाइट पर आ रहे Notification को Allow करें। साथ ही साथ आप हमारे चैनल को भी Subscribe करें। ताकि हमारा हर अपडेट आप तक सबसे पहले पहुंच सकें।