
Download Primary Teachers Appointment Letter
Download Primary Teachers Appointment Letter: जैसा कि आप सभी अवगत होंगे कि दिनांक 23 फरवरी 2022 को राज्य भर के 40000 से अधिक चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। सारे नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र उसी दिन हाथों-हाथ दे दिया गया परन्तु शिक्षा विभाग के नियुक्ति पत्र संबंधी दिशानिर्देश में लिखा था कि नियुक्ति पत्र की छः प्रति तैयार की जाएगी।
- एक प्रति तो हाथों-हाथ दे दिया जाएगा।
- दूसरी प्रति अभ्यर्थी को डाक के माध्यम से भेजा जाएगा।
- तीसरे प्रति विद्यालय के प्रधानाध्यापक को भेजा जायेगा।
- चौथी प्रति प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी BEO को भेजा जायेगा।
- पांचवी प्रति जिला शिक्षा पदाधिकारी DEO को भेजा जाएगा
- और अंतिम छट्टी प्रति के बारे में लिखा था कि इसे जिले कस अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।


इस काम का जो अंतिम तिथि था वह नियुक्ति पत्र वितरण से मात्र 7 दिन बाद का था। इसलिए अभ्यर्थी काफी लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे हैं कि कब जिले के एनआईसी वेबसाइट पर उनका नियुक्ति पत्र अपलोड हो। अब अभ्यर्थियों के प्रतीक्षा की घड़ी समाप्त हो चुकी है जिले के अधिकारिक वेबसाइट पर उनका नियुक्ति पत्र अपलोड किया जा रहा है। बिहार के 38 जिले के किसी भी नियोजन इकाई का अगर आप नियुक्ति पत्र डाउनलोड करना चाहते हैं। तो आप हमारी वेबसाइट से से एक साथ एक जगह डाउनलोड कर सकते हैं वह भी एक क्लिक में।
Click Below Link to Get Your Appointment Letter

नोट :- शेष नियोजन इकाइयों की नियुक्ति पत्र (Appointment Letter) जारी होते ही यथाशीघ्र अपलोड कर दी जाएगी। For Quick Update 
- Departmental Letter For Niyojit Teacher
- BPSC प्रधान शिक्षक बहाली Notification & Vacancy PDFDownload
- शराब संबंधी शपथ पत्र
- अनुपस्थित शिक्षकों पर करवाई का आदेश
- Download Niyojit Teacher Absenty Format
- Muslim Employee Ramazan Permission Letter | Muslim Teacher Roza Leave
- पदस्थापना विवरणी प्रपत्र
शेष संपूर्ण जानकारी विस्तार से जानने के लिए Watch video
till end



