Teachers Master Data PDF Format

Master Data फॉर्म भरने का सही तरीका How To Fill Teacher's Master Data मास्टर डाटा प्रपत्र Pdf
Share This Post

Teachers Master Data PDF Format: नवनियुक्त शिक्षकों को मास्टर डाटा जमा करने पड़ते हैं। Master Data शिक्षकों के लिए आवश्यक है। यह वेतन पूर्व प्रक्रिया का एक अभिन्न अंग है। मास्टर डाटा में बहुत सारे डिटेल भरने होते हैं जो अधिकांशत शिक्षकों को कंफ्यूज करते हैं। हम वीडियो के माध्यम से आपको मास्टर डाटा भरने का सही तरीका बतला रहे हैं। साथ ही साथ Master Data का प्रारूप भी आप पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते हैं। इस मास्टर डाटा को भरने में जिस निर्देश का उपयोग किया गया है उसका भी पीडीएफ आप डाउनलोड कर सकते हैं। Master Data में जिला नाम के साथ जिला कोड अंकित करना होता है ब्लॉक के नाम के साथ ब्लॉक का कोड अंकित करना होता है। इसकी सूची भी आप डाउनलोड कर सकते हैं आप अपने जिले और ब्लॉक का नाम देखकर सही-सही कोड अंकित करेंगे।

See also  Bihar BPSC School Teacher Apply Online
Document NameLink
Master Data Blank FormatDownload PDF icon | Major file format vector icon illustration  ( color version )
Master Data Filling GuidelineDownload PDF icon | Major file format vector icon illustration  ( color version )
Distt. Block Code ListDownload PDF icon | Major file format vector icon illustration  ( color version )
How to Fill Master DataWatch Video

संलग्न दस्तावेज

शिक्षक अपने मास्टर डाटा फॉर्म को प्रखंड संसाधन केंद्र में जमा करेंगे। इससे पूर्व इस पर फोटो चस्पा करना और उसे विद्यालय के प्रधानाध्यापक से प्रमाणित करवाना और मोहर लगवाना अनिवार्य है। इसके साथ-साथ कुछ दस्तावेज संलग्न करने हैं जो निम्नलिखित हैं

  1. प्राप्ति रसीद हेतु प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के नाम आवेदन पत्र
  2. नियुक्ति पत्र स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति
  3. योगदान प्राप्ति रसीद की स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति
  4. आधार कार्ड की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति
  5. पैन कार्ड की स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति
  6. बैंक पासबुक की स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति
  7. समस्त शैक्षणिक और प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र की स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति
  8. आवासीय प्रमाण पत्र की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति
  9. जातीय, ईडब्ल्यूएस, दिव्यांगता आदि आरक्षण प्रमाण पत्र की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति

शेष संपूर्ण जानकारी विस्तार से जानने के लिए Watch video till end

Browse more videos Click Here :

Md Rahmatullah अपने इस वेबसाइट www.teacherrahmat.com पर शिक्षक और शिक्षा से संबंधित सभी सूचनाओं के साथ-साथ बोर्ड और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराते हैं। Departmental Letter, Regular Test Series और PDF Notes सहित सम्पूर्ण Study Material भी उपलब्ध कराते हैं। हमारी इस वेबसाइट पर आ रहे Notification को Allow करें। साथ ही साथ आप हमारे चैनल को भी Subscribe करें। ताकि हमारा हर अपडेट आप तक सबसे पहले पहुंच सकें।Subscribe Teacher Rahmat

Teacher RahmatTelegram GroupWhatsapp Group

Share This Post