Karnataka Teacher Eligibility Test KARTET Quiz
Get Subject wise Complete CTET Quiz for Both Paper 1 and Paper 2. Self Evaluate through all the Quizzes/Mock Test and give a better Direction to your Preparation. MORE WAY TO CRACK TEST/CTET IN FIRST ATTEMPTAbout CTET Central Teacher Eligibility Test
CTET केंद्र सरकार द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा है। इसका आयोजन CBSE (Central Board of Secondary Education) द्वारा किया जाता है। यह परीक्षा देशभर से शिक्षक बनने योग्य अभ्यर्थियों का चयन करती है। शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरांत ही कोई व्यक्ति शिक्षक के पद पर आने वाली किसी भी भर्ती में आवेदन कर सकता है। देशभर के समस्त स्कूल चाहे वह सरकारी विद्यालय हो या मदरसा विद्यालय या संस्कृत विद्यालय सबके लिए शिक्षकों की नियुक्ति हेतु शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करना अनिवार्य है। शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरांत ही कोई स्वयं को भविष्य का शिक्षक कह सकता है।
हमारे CTET Quiz/Mock Test की विशेषताएँ
- समस्त Quiz/Mock Test पूर्णतः निःशुल्क है।
- पाठ्यक्रम के अनुसार प्रश्नों को सम्मिलित किया गया है।
- बार-बार Restart करने पर अलग-अलग प्रश्न दिखाए जाते हैं।
- पिछले वर्षों के पूछे गए प्रश्नों को सम्मिलित किया गया है।
- Quiz के अंत में आपके स्कोर और प्रश्नों के सही उत्तर भी बताए जाते हैं।
- आप अपनी सफलता को अपने दोस्तों में साझा भी कर सकते है।
CTET Subjects
बाल विकास और शिक्षण शास्त्र
गणित
सामाजिक विज्ञान/सामाजिक अध्ययन
English Language
उर्दू भाषा
पर्यावरण अध्ययन
विज्ञान
हिंदी भाषा
संस्कृत भाषा
MORE WAY TO CRACK TEST/CTET IN FIRST ATTEMPT