नवनियुक्त शिक्षकों के मूल प्रमाण पत्र वापसी का कार्यक्रम जारी, Get All District Update

नवनियुक्त शिक्षकों के मूल प्रमाण पत्र वापसी का कार्यक्रम जारी, Get All District Update
Share This Post

जैसा कि आपको पता होगा कि नवनियुक्त शिक्षकों को काउंसलिंग के समय ही उनके दस्तावेज जप्त कर दिए गए थे नियुक्ति पत्र देने के बाद भी दस्तावेज सत्यापन के नाम पर उनके समस्त दस्तावेज जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में सुरक्षित है। अब इन शिक्षकों के दस्तावेज लौटाए जाने हैं इनके लिए शिक्षा विभाग ने गाइडलाइन जारी किए हैं। इन शिक्षकों को दस्तावेज कैंप के माध्यम से नियोजन इकाई वार निर्धारित समय और निर्धारित स्थल पर दिया जाएगा। तिथि और स्थल की सूचना संबंधित जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से जारी की जाती है अलग-अलग कार्य जिला कार्यालय के सूचना हम आपको एक साथ उपलब्ध कराएंगे। साथ ही साथ हम आपको विभागीय आदेशानुसार मूल प्रमाण पत्र प्राप्ति से संबंधित दस्तावेज भी बताएंगे और पूरी प्रक्रिया से अवगत भी कराएंगे।

आज के इस लेख में हम जानेंगे: नवनियुक्त शिक्षकों के मूल प्रमाण पत्र वापसी का कार्यक्रम जारी, Get All District Update at one place

मूल प्रमाण पत्र वापसी से संबंधित विभागीय आदेश

विभागीय अधिसूचना ज्ञापांक-621 दिनांक-03.07.2021 की कंडिका-ii में काउन्सिलिंग के क्रम में रिक्ति के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों के प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं शिक्षक पात्रता परीक्षा का मूल प्रमाण पत्र संबंधित अभ्यर्थियों से प्राप्त कर सुरक्षित रखने का निर्देश दिया गया था। उक्त क्रम में निर्देश दिया जाता है कि वैसे नव नियुक्त शिक्षक, जिनका वेतन भुगतान किया जा रहा है, का प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं शिक्षक पात्रता परीक्षा प्रमाण पत्र को विभाग द्वारा निर्धारित पोर्टल पर अपलोड कराते हुए उसकी सत्यापित छायाप्रति अन्य सत्यापित प्रमाण पत्रों के साथ संरक्षित रखकर, मूल प्रमाण पत्र संबंधित अभ्यर्थी को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के स्तर से ही वापस करने की कार्रवाई की जायेगी। इस हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा नियोजन इकाईवार अर्थात प्रखंड नियोजन इकाईयों एवं पंचायत नियोजन इकाईयों के लिए अलग-अलग तिथि, समय एवं स्थल निर्धारित करते हुए इसकी सूचना सभी संबंधितों को दी जायेगी। प्रमाण पत्र वापस करने की कार्रवाई कार्यदिवस एवं कार्यावधि के दौरान की जायेगी। निर्धारित तिथियों में प्रमाण पत्र वितरण स्थल पर नियोजन इकाईवार डेस्क/काउंटर की व्यवस्था की जाएगी। संबंधित शिक्षक विद्यालय में सूचना देकर प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय द्वारा निर्धारित तिथि एवं स्थल पर उपस्थित होंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय द्वारा शिक्षकों का प्रमाण पत्र प्राप्ति रसीद प्राप्त कर वापस किया जायेगा जिसकी छायाप्रति जिला में रखते हुए प्राप्ति रसीद की समेकित सूची तैयार कर मूल प्रति संबंधित नियोजन इकाई को प्रेषित की जायेगी। प्रमाण पत्र वापस करने की कार्रवाई दिनांक-15.11.2022 तक निश्चित रूप से पूर्ण कर ली जायेगी।Subscribe Teacher Rahmat

See also  डाउनलोड शारीरिक शिक्षक और स्वास्थ्य अनुदेशक संपूर्ण रिक्ति

मूल प्रमाण पत्र वापसी से संबंधित दस्तावेज

नवनियुक्त शिक्षकों को मूल प्रमाण पत्र लौट आते समय कुछ दस्तावेज अपने साथ लेकर जाने आवश्यक हैं यह दस्तावेज की सूची अलग-अलग जिले की अलग-अलग हो सकती है फिर भी हम आपको भी ऐसा ही दस्तावेज से अवगत कराते हैं जिनके आवश्यकता आपको पर सकती है।

  1. मूल प्रमाण पत्र आपको विद्यालय संचालन अवधि में ही दिया जाएगा यानी आप अपने विद्यालय से जब जाएंगे तो एक आवेदन पत्र अपने विद्यालय प्रधानाध्यापक प्रभारी को जरूर सौंपेंगे।
  2. कॉन्सिलिंग के समय जमा किये गये सभी शैक्षणिक / प्रशैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं अंक पत्र की स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति
  3. नियोजन हेतु जमा आवेदन पत्र की प्राप्ति रसीद की स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति
  4. जाति, आवासीय, आय, EWS, दिव्यांगता (जो लागू हो) एवं अन्य प्रमाण-पत्र की स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति
  5. सभी स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति क्लियर बैग में संधारित कर उस पर अपना नाम, पिता/पति का नाम, पदस्थापित विद्यालय का नाम, नियोजन इकाई का नाम एवं मोबाईल नं० अंकित करेंगे।
  6. कॉन्सिलिंग के दौरान नियोजन इकाई में मूल प्रमाण-पत्र एवं अंक पत्र जमा करने की प्राप्ति रसीद मूल रूप में एवं उसकी एक छाया प्रति
  7. वेतन भुगतान प्राप्ति संबंधित साक्ष्य के रूप में अद्यतन बैंक पासबुक की स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति
  8. नियुक्ति पत्र की स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति
  9. आधार कार्ड आदि पहचान पत्र
See also  Check Previous Year CTET Result in One Click
You also Get
All Exams Rules & UpdateTeacher’s Rules & UpdateTeacher Niyojan Rules & UpdateDownload All Departmental Letter

मूल प्रमाण पत्र वापसी से संबंधित जिलावार आदेश

District NameSalary Update
DarbhangaView
MuzaffarpurView
PatnaView
SaharsaView
BhojpurView
MadhubaniView
SamastipurView
AurangabaadView

नोट:- अब बात यह आती है कि बिहार में 38 जिले हैं। अलग-अलग जी ने मूल प्रमाण पत्र वापसी से संबंधित सूचनाएं अलग से प्रकाशित करेंगे जिन्हें हम समय-समय पर यहीं पर अपडेट करते रहेंगे आपसे आग्रह है कि आप इस पेज का निरंतर अवलोकन करते रहें।Subscribe Teacher Rahmat

Quick

Get Direction to All Exam Preparation
Topic wise NotesSubject wise PDFComplete Quiz / Mock TestWatch Videos & Live Class

उम्मीद करता हूं कि यह लेख आपको आगे बहुत फायदा पहुंचाएगी। अगर उपरोक्त जानकारी आपको अच्छी लगी है तो आप इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करेंशेष संपूर्ण जानकारी विस्तार से जानने के लिए विडियो को अंत तक देखें

See also  All District Documents Verification News, नव नियुक्त शिक्षक वेतन अपडेट
Browse more videos Click Here

Share This Post