
जैसा कि आपको पता होगा कि नवनियुक्त शिक्षकों को काउंसलिंग के समय ही उनके दस्तावेज जप्त कर दिए गए थे नियुक्ति पत्र देने के बाद भी दस्तावेज सत्यापन के नाम पर उनके समस्त दस्तावेज जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में सुरक्षित है। अब इन शिक्षकों के दस्तावेज लौटाए जाने हैं इनके लिए शिक्षा विभाग ने गाइडलाइन जारी किए हैं। इन शिक्षकों को दस्तावेज कैंप के माध्यम से नियोजन इकाई वार निर्धारित समय और निर्धारित स्थल पर दिया जाएगा। तिथि और स्थल की सूचना संबंधित जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से जारी की जाती है अलग-अलग कार्य जिला कार्यालय के सूचना हम आपको एक साथ उपलब्ध कराएंगे। साथ ही साथ हम आपको विभागीय आदेशानुसार मूल प्रमाण पत्र प्राप्ति से संबंधित दस्तावेज भी बताएंगे और पूरी प्रक्रिया से अवगत भी कराएंगे।
आज के इस लेख में हम जानेंगे: नवनियुक्त शिक्षकों के मूल प्रमाण पत्र वापसी का कार्यक्रम जारी, Get All District Update at one place
मूल प्रमाण पत्र वापसी से संबंधित विभागीय आदेश
विभागीय अधिसूचना ज्ञापांक-621 दिनांक-03.07.2021 की कंडिका-ii में काउन्सिलिंग के क्रम में रिक्ति के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों के प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं शिक्षक पात्रता परीक्षा का मूल प्रमाण पत्र संबंधित अभ्यर्थियों से प्राप्त कर सुरक्षित रखने का निर्देश दिया गया था। उक्त क्रम में निर्देश दिया जाता है कि वैसे नव नियुक्त शिक्षक, जिनका वेतन भुगतान किया जा रहा है, का प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं शिक्षक पात्रता परीक्षा प्रमाण पत्र को विभाग द्वारा निर्धारित पोर्टल पर अपलोड कराते हुए उसकी सत्यापित छायाप्रति अन्य सत्यापित प्रमाण पत्रों के साथ संरक्षित रखकर, मूल प्रमाण पत्र संबंधित अभ्यर्थी को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के स्तर से ही वापस करने की कार्रवाई की जायेगी। इस हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा नियोजन इकाईवार अर्थात प्रखंड नियोजन इकाईयों एवं पंचायत नियोजन इकाईयों के लिए अलग-अलग तिथि, समय एवं स्थल निर्धारित करते हुए इसकी सूचना सभी संबंधितों को दी जायेगी। प्रमाण पत्र वापस करने की कार्रवाई कार्यदिवस एवं कार्यावधि के दौरान की जायेगी। निर्धारित तिथियों में प्रमाण पत्र वितरण स्थल पर नियोजन इकाईवार डेस्क/काउंटर की व्यवस्था की जाएगी। संबंधित शिक्षक विद्यालय में सूचना देकर प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय द्वारा निर्धारित तिथि एवं स्थल पर उपस्थित होंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय द्वारा शिक्षकों का प्रमाण पत्र प्राप्ति रसीद प्राप्त कर वापस किया जायेगा जिसकी छायाप्रति जिला में रखते हुए प्राप्ति रसीद की समेकित सूची तैयार कर मूल प्रति संबंधित नियोजन इकाई को प्रेषित की जायेगी। प्रमाण पत्र वापस करने की कार्रवाई दिनांक-15.11.2022 तक निश्चित रूप से पूर्ण कर ली जायेगी।
मूल प्रमाण पत्र वापसी से संबंधित दस्तावेज
नवनियुक्त शिक्षकों को मूल प्रमाण पत्र लौट आते समय कुछ दस्तावेज अपने साथ लेकर जाने आवश्यक हैं यह दस्तावेज की सूची अलग-अलग जिले की अलग-अलग हो सकती है फिर भी हम आपको भी ऐसा ही दस्तावेज से अवगत कराते हैं जिनके आवश्यकता आपको पर सकती है।
- मूल प्रमाण पत्र आपको विद्यालय संचालन अवधि में ही दिया जाएगा यानी आप अपने विद्यालय से जब जाएंगे तो एक आवेदन पत्र अपने विद्यालय प्रधानाध्यापक प्रभारी को जरूर सौंपेंगे।
- कॉन्सिलिंग के समय जमा किये गये सभी शैक्षणिक / प्रशैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं अंक पत्र की स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति
- नियोजन हेतु जमा आवेदन पत्र की प्राप्ति रसीद की स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति
- जाति, आवासीय, आय, EWS, दिव्यांगता (जो लागू हो) एवं अन्य प्रमाण-पत्र की स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति
- सभी स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति क्लियर बैग में संधारित कर उस पर अपना नाम, पिता/पति का नाम, पदस्थापित विद्यालय का नाम, नियोजन इकाई का नाम एवं मोबाईल नं० अंकित करेंगे।
- कॉन्सिलिंग के दौरान नियोजन इकाई में मूल प्रमाण-पत्र एवं अंक पत्र जमा करने की प्राप्ति रसीद मूल रूप में एवं उसकी एक छाया प्रति
- वेतन भुगतान प्राप्ति संबंधित साक्ष्य के रूप में अद्यतन बैंक पासबुक की स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति
- नियुक्ति पत्र की स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति
- आधार कार्ड आदि पहचान पत्र
All Exams Rules & Update | Teacher’s Rules & Update | Teacher Niyojan Rules & Update | Download All Departmental Letter |
मूल प्रमाण पत्र वापसी से संबंधित जिलावार आदेश
District Name | Salary Update |
---|---|
Darbhanga | View |
Muzaffarpur | View |
Patna | View |
Saharsa | View |
Bhojpur | View |
Madhubani | View |
Samastipur | View |
Aurangabaad | View |
नोट:- अब बात यह आती है कि बिहार में 38 जिले हैं। अलग-अलग जी ने मूल प्रमाण पत्र वापसी से संबंधित सूचनाएं अलग से प्रकाशित करेंगे जिन्हें हम समय-समय पर यहीं पर अपडेट करते रहेंगे आपसे आग्रह है कि आप इस पेज का निरंतर अवलोकन करते रहें।
Quick
उम्मीद करता हूं कि यह लेख आपको आगे बहुत फायदा पहुंचाएगी। अगर उपरोक्त जानकारी आपको अच्छी लगी है तो आप इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें। शेष संपूर्ण जानकारी विस्तार से जानने के लिए विडियो को अंत तक देखें