
विद्यालय संचालन अवधि में कोचिंग संस्थान के संचालन संबंधी आदेश
कार्यालय, जिला शिक्षा पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर ने यह आदेश दिया है की माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक विद्यालय का संचालन 09:30 पूर्वाहन से अपराह्न – 04:00 बजे तक होता है। प्रायः देखा जा रहा है कि इसी अवधि में कतिपय कोचिंग संस्थान के द्वारा वर्ग-09 से वर्ग-12 के बच्चों के लिए कोचिंग का संचालन भी किया जाता है, जिस कारण विद्यालय के वर्ग संचालन पर इसका प्रतिकुल असर पर रहा है।
जिला अन्तर्गत सभी कोचिंग संस्थान को आदेश दिया जाता है कि विद्यालय अवधि (पूर्वाह्न – 09:30 बजे से अपराहन – 04:00 बजे) के बीच कोचिंग संस्थान का संचालन नहीं किया जाए। इस आदेश के बाद भी अगर कोई कोचिंग संस्थान पूर्वाहन – 09:30 बजे से अपराह्न – 04:00 बजे की अवधि में संचालित पाया जाता है तो उक्त संस्थान के विरूद्ध कठोर . अनुशासनिक एवं कानूनी कार्रवाई की जायेगी, जिसके लिए कोचिंग संस्थान के प्रबंधक स्वयं जिम्मेवार होंगे।
You also Get