विद्यालय संचालन अवधि में कोचिंग संस्थान के संचालन संबंधी आदेश

विद्यालय संचालन अवधि में कोचिंग संस्थान के संचालन संबंधी आदेश
Share This Post

विद्यालय संचालन अवधि में कोचिंग संस्थान के संचालन संबंधी आदेश

कार्यालय, जिला शिक्षा पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर ने यह आदेश दिया है की माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक विद्यालय का संचालन 09:30 पूर्वाहन से अपराह्न – 04:00 बजे तक होता है। प्रायः देखा जा रहा है कि इसी अवधि में कतिपय कोचिंग संस्थान के द्वारा वर्ग-09 से वर्ग-12 के बच्चों के लिए कोचिंग का संचालन भी किया जाता है, जिस कारण विद्यालय के वर्ग संचालन पर इसका प्रतिकुल असर पर रहा है।
जिला अन्तर्गत सभी कोचिंग संस्थान को आदेश दिया जाता है कि विद्यालय अवधि (पूर्वाह्न – 09:30 बजे से अपराहन – 04:00 बजे) के बीच कोचिंग संस्थान का संचालन नहीं किया जाए। इस आदेश के बाद भी अगर कोई कोचिंग संस्थान पूर्वाहन – 09:30 बजे से अपराह्न – 04:00 बजे की अवधि में संचालित पाया जाता है तो उक्त संस्थान के विरूद्ध कठोर . अनुशासनिक एवं कानूनी कार्रवाई की जायेगी, जिसके लिए कोचिंग संस्थान के प्रबंधक स्वयं जिम्मेवार होंगे।

See also  How to Activate UAN, अपना EPF Detail UAN से कैसे प्राप्त करें

You also Get

All Exams Rule & Update Teacher’s Rule & Update
Download All Dept. Letter Teacher Niyojan Rule & Update
Download Related Departmental Letter
कार्यालय जिला शिक्षा पदाधिकारी मुजफ्फरपुर Download
Other Dept. Letter Download
Watch Related Video

Share This Post