नवनियुक्त शिक्षक कैसे करेंगे चाईल्ड प्रोफाइल पंजी का संधारण

नवनियुक्त शिक्षक कैसे करेंगे चाईल्ड प्रोफाइल पंजी का संधारण किसे मिली है मूल्यांकन की ज़िम्मेदारी
Share This Post

Teacher RahmatTelegram GroupWhatsapp Group

नवनियुक्त शिक्षक कैसे करेंगे चाईल्ड प्रोफाइल पंजी का संधारण | किसे मिली है सतत और व्यापक मूल्यांकन की ज़िम्मेदारी

नवनियुक्त शिक्षक कैसे करेंगे चाईल्ड प्रोफाइल पंजी का संधारण: जब से परीक्षा पर विराम लगा है मूल्यांकन की शुरुआत हुई है। छात्रों का यह मूल्यांकन सतत होता है और व्यापक स्तर पर होता है यह सालों भर चलता ही रहता है। अध्यापक विशेष रूप से वर्ग शिक्षक छात्रों का मूल्यांकन करते हैं और उसके सर्वांगीण विकास का ख्याल रखते हुए उसके सभी पहलुओं पर गौर करते हुए परीक्षाओं में उसे अंक दिए जाते हैं। यह अंक मौखिक रूप से ही संपन्न नहीं होता बल्कि लिखित रूप में भी अंजाम पाता है और यह लिखित प्रति शिक्षा विभाग के विभिन्न कार्यालय पहुंचाया जाता है। पिछले अध्याय में हमने आपको बताया था कि सतत और मूल्यांकन पंजी का संधारण कैसे करें। Click Here to Watch Previous Lesson

See also  Download विद्यालय प्रबंधन समिति नियमावली 2022 PDF

सतत मूल्यांकन पंजी में केवल वार्षिक और अर्धवार्षिक मूल्यांकन के परिणाम अंकित किए जाते हैं। जब के चाइल्ड प्रोफाइल पंजी में मासिक आयोजित होने वाले मूल्यांकन के परिणाम अंकित होते हैं और कुल मिलाकर साल भर के औसत परिणाम सार्वजनिक किए जाते हैं। मूल्यांकन के इस विधि में छात्रों को अंक तो दिए जाते हैं लेकिन पास और फेल नहीं लिखे जाते बल्कि Grade दिए जाते हैं। ग्रेड A से लेकर E तक होता है और हर Grade का अपना यूनिक वैल्यू होता है। अंत में इस चाईल्ड प्रोफाइल पंजी में वर्ग शिक्षक के हस्ताक्षर और प्रधानाध्यापक के हस्ताक्षर अनिवार्य हैं।

  • सेवा संपुष्टि और सत्यापित नियुक्ति पत्र की प्रति दोनों अलग एक दुसरे से है।
  • सेवा संपुष्टि योगदान के बाद होता है जबकि नियुक्ति पत्र का सत्यापन योगदान के पूर्व होता है
  • सेवा संपुष्टि इस बात की गवाही देता है कि आपने अपने विद्यालय में योगदान कर लिया है
  • सेवा संपुष्टि और योगदान के बाद ही पद स्थापना विवरणी BRC भेजा जाता है
  • इस प्रति पर प्रधानाध्यापक का हस्ताक्षर और विद्यालय का मुहर अनिवार्य है
  • पदस्थापना विवरणी में डेट ऑफ जॉइनिंग आदि रिकॉर्ड को अच्छे से मिलान करें
  • संशोधन की आवश्यकता हो तो आप अपने प्रखंड संसाधन केंद्र BRC से संपर्क करें।
See also  Media / चौथे स्तंभ को बिना अनुमति शिक्षा के मंदिर में आने की पाबंदी

शेष संपूर्ण जानकारी विस्तार से जानने के लिए विडियो को अंत तक देखें


Share This Post