बी० एड० योग्यताधारी प्राथमिक शिक्षकों को मिलेगा छः माह का संवर्धन कोर्स

Bridge Course Admission Open बी०एड० योग्यताधारी प्राथमिक शिक्षको को मिलेगा छः माह का संवर्धन कोर्स
Share This Post

बी० एड० योग्यताधारी प्राथमिक शिक्षकों को मिलेगा छः माह का संवर्धन कोर्स

बिहार सरकार शिक्षा विभाग (प्राथमिक शिक्षा निदेशालय) द्वारा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी, और सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना), को राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों (वर्ग 1-5 ) में बी० एड० योग्यताधारी शिक्षकों के छः माह का संवर्धन कोर्स के संबंध में आदेश दिया गया है। उपर्युक्त विषय के संबंध में आप अवगत है कि कक्षा 1 से 5 के लिए नियुक्त एवं कार्यरत वैसे शिक्षक, जो बी० एड० की डिग्री के आधार पर चयनित हुए हैं, उनके लिए छ: महीने का संवर्द्धन कोर्स (ब्रिज कोर्स) अनिवार्य है। विभाग द्वारा इस कोर्स हेतु SCERT से अनुरोध किया गया है। इसी क्रम में वैसे शिक्षकों की संख्या का आकलन आवश्यक है । अतः वैसे नवनियुक्त शिक्षक, जो बी० एड० की डिग्री के आधार पर कक्षा 1 से 5 के लिए नियुक्त हुए है तथा पूर्व से कक्षा – 1 से 5 के लिए नियुक्त बी० एड० योग्यताधारी शिक्षक, जो छः महीने का संवर्द्धन कोर्स (ब्रिज कोर्स) नहीं प्राप्त कर सके है, की संख्या अधोहस्ताक्षरी को शीघ्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाय।

See also  New नियोजित Teacher Posting Detail- पदस्थापना विवरणी सूची
Get TET/CTET and All Teaching Exams Complete PDF Notes • Call/WhatsApp : +91 7631314948

क्या होता है संवर्धन कोर्स

संवर्धन कोर्स को ब्रिज कोर्स भी कहते हैं इसकी आवश्यकता उन शिक्षकों को पड़ती है जो अप्रशिक्षित है। शिक्षक प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को सरकारी विद्यालय में पाठ योजना के लिए भेजा जाता है ऐसे शिक्षक जिन्होंने पाठ योजना किस में प्राइमरी विद्यालय में समय नहीं बिताया है उन शिक्षकों के लिए संवर्धन कोर्स अनिवार्य होता है ताकि इन शिक्षकों को छोटे बच्चों को पढ़ाने का अनुभव मिल सके। शिक्षक नियोजन नियमावली के अनुसार नवनियुक्त शिक्षकों को 2 साल के अंदर संवर्धन कोर्स करना अनिवार्य होता है। तभी इन शिक्षकों की सेवा निरंतर समझी जाती है और वेतन भत्ते संबंधी अन्य लाभ दिए जाते हैं।

See also  EPF की विशेषता और शिक्षकों की आवश्यकता

संवर्धन कोर्स की आवश्यकता तीन प्रकार के शिक्षकों को पड़ती है

  1. ऐसे शिक्षक जिन्होंने डीएड क्या है विशेष शिक्षा में
  2. ऐसे शिक्षक जिन्होंने B.Ed क्या है विशेष शिक्षा में
  3. ऐसे शिक्षक जो B.Ed की योग्यता रखते हैं और कक्षा 1 से 5 के शिक्षक हैं इन शिक्षकों के लिए संवर्धन कोर्स अनिवार्य है।
Download Related Departmental Letter
शिक्षा विभाग बिहार सरकार Download
जिला शिक्षा पदाधिकारी गया Download
जिला शिक्षा पदाधिकारी गया Download
प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी हाजीपुर
Download
Watch Related Video

 


Share This Post