BPSC TRE Counselling Schedule

Bpsc Tre Counselling Schedule
Share This Post

BPSC TRE Counselling Schedule

Get BPSC Teacher Notes: BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा अर्थात Bihar Super TET के सभी विषयों के Complete PDF/Printed Notes प्राप्त करने के लिए +91 7631314948 पर Call/Whatsapp करें।




BPSC TRE Counselling Schedule

निर्धारित तिथि को Counselling देने हेतु उपस्थित होने वाले अनुशंसित अभ्यर्थियों द्वारा निम्नांकित कागजातों को प्रस्तुत किया जाएगा :–
1. बिहार लोक सेवा आयोग की विद्यालय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा 2023 का मूल प्रवेश पत्र एवं उसकी एक स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति ।
2.
मूल आधार प्रमाण पत्र एवं उसकी स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति ।
3. सभी शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की मूल एवं बिहार लोक सेवा आयोग के वेबसाईट पर अपलोड किए गए प्रमाण पत्रों की डाऊनलोड प्रति, जिसमें बिहार लोक सेवा आयोग का वाटरमार्क परिलक्षित हो, की एक-एक स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति ।
4. CTET /BTET/STET उत्तीर्णता प्रमाण-पत्र मूल एवं बिहार लोक सेवा आयोग के वेबसाईट से डाऊनलोड वाटरमार्क प्रति की स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति ।
5. पासपोर्ट साईज का तीन फोटोग्राफ, जैसा कि आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल होने हेतु पूर्व में आयोग मे ऑनलाईन / ऑफलाईन जमा किया गया था।
6. आरक्षण दावा से संबंधित मूल प्रमाण पत्र एवं उसकी एक बिहार लोक सेवा आयोग के वेबसाइट से डाऊनलोड वाटरमार्क प्रति की स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति ।
7. जन्म तिथि में छूट (यदि लागू हो) से संबंधित दावा का प्रमाण-पत्र एवं बिहार लोक सेवा आयोग के वेबसाइट से डाऊनलोड वाटरमार्क प्रति की स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति ।
8. Counselling हेतु उपस्थित होने वाले वर्ग 9-10 एवं वर्ग 11-12 के सफल अभ्यर्थी Orientation (लगभग दो सप्ताह) हेतु तैयारी के साथ आएंगे।
9. अनुशंसित अभ्यर्थी अपने आधार से लिंक्ड मोबाईल नम्बर के साथ उपस्थित होंगे।
10. पंचायती राज / नगर निकायों के नियुक्त शिक्षक एवं आयोग द्वारा अनुशंसित अभ्यर्थी औपबंधिक नियुक्ति के पश्चात् एक पक्ष के अन्दर अपने नियोजन इकाई से अनापत्ति प्रमाण पत्र एवं विरमन प्रमाण पत्र प्राप्त कर संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी को समर्पित करेंगे।

See also  Students Feedback




You also Get
BPSC Teacher PDF Notes BPSC Teacher Topic wise Notes
BPSC Teacher All Videos Bihar Super TET Mock Test

जिला शिक्षा पदाधिकारी हेतु अनुदेश
1. अनुशंसित अभ्यर्थियों के Counselling हेतु स्थल का चयन एवं वहाँ तक पहुँचने की सूचना कार्यालय पट्ट पर प्रदर्शित करना।
2. स्थल पर आवश्यक विषयवार काउंटर का निर्माण एवं अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु ध्वनि विस्तारक यंत्र की
व्यवस्था।
3. निर्धारित काउंटर पर कर्मियों का प्रतिनियोजन ।
4. काउंटर पर आवश्यक उपकरणों यथा- कम्प्यूटर, स्कैनर, प्रिन्टर, बायोमैट्रिक डिवाइस, इंटरनेट की व्यवस्था आदि सुनिश्चित करना।
5. काउंटर पर व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु पदाधिकारी / कर्मियों की अतिरिक्त व्यवस्था करना।
6. स्थल पर शांति एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिला पदाधिकारी से अनुरोध कर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करना।
7. अनुशंसित अभ्यर्थियों द्वारा समर्पित उन्हीं प्रमाण पत्रों का सत्यापन करेंगे, जो बिहार लोक सेवा आयोग के वेबसाईट पर अपलोड एवं वाटरमार्कड हो।
उपरोक्त के संबंध में विशेष जानकारी के लिए संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी से संपर्क किया जा सकता है।

See also  Download BPSC Teacher Eligibility
JOIN US FOR QUICK UPDATE
Download Mobile Application Download
Follow WhatsApp Channel Follow
Subscribe YouTube Channel Subscribe
Join Telegram Group Join

प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के विद्यालय अध्यापक के नियुक्ति हेतु बिहार लोक सेवा आयोग के विज्ञापन संख्या-26/2023 के परिप्रेक्ष्य में सभी जिलों को अनुशंसित अभ्यर्थियों की सूची भेजी जा रही है। सभी जिलों द्वारा काउंसिलिंग – सह – उन्मुखिकरण का कार्य दिनांक-18.10.2023 से दिनांक- 24.10.2023 तक किया जाना है। अनुशंसित अभ्यर्थियों का नियुक्ति पत्र दिनांक 02.11.2023 को माननीय मुख्यमंत्री द्वारा गांधीमैदान, पटना में समारोहपूर्वक वितरण किया जाना है। इस कार्यक्रम के आयोजन की सम्पूर्ण कार्रवाई करने हेतु आपको प्राधिकृत किया जाता है। इसके लिए आपको विभाग से आपको पूरा सहयोग एवं मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
अतः आपको निदेश दिया जाता है कि विद्यालय अध्यापक के अनुशंसित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण हेतु गांधीमैदान को आरक्षित कराने के साथ अन्य कार्रवाई पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही, अनुपालन प्रतिवेदन भी प्रति दिन समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे।
विश्वासभाजन,
17/10/23
(कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव) निदेशक, माध्यमिक शिक्षा ।

See also  BPSC TRE Counselling Guidelines




BPSC TRE  में आवेदक ने अपने जो दस्तावेज अपलोड किए थे उसे बीपीएससी द्वारा वेरीफाई करने के बाद फिर से डाउनलोड करने की अनुमति दी गई है। आप भी अपने डॉक्यूमेंट डाउनलोड करके एक बार जरूर चेक करें यह वेरीफाई हुआ या नहीं

बीपीएससी वेरिफाइड डॉक्यूमेंट पर मुहर और यूनिक नम्बर अंकित कर दिया है।

BPSC TRE का OMR SHEET जारी कर दिया गया है आप लोग इस वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं ।







 

You also Get
BPSC Teacher PDF Notes BPSC Teacher Topic wise Notes
BPSC Teacher All Videos Bihar Super TET Mock Test

 


Share This Post