
Quiz परीक्षाओं की तैयारी का एक माध्यम होता है जहां छात्र हंसते खेलते परीक्षा की तैयारी करते हैं। खुद की तैयारी का मूल्यांकन भी करते हैं और तैयारी को एक बेहतर दिशा भी देते हैं। BPSC प्रधान शिक्षक भर्ती परीक्षा के नवीनतम पाठ्यक्रम पर आधारित इस Quiz के माध्यम से प्रत्येक विषय कि आप बेहतर तैयारी कर सकते हैं। सभी विषय के लिए अलग-अलग Quiz बनाए गए हैं और इस Quiz को हर बार Restart करने पर नए प्रश्न देखने को मिलते हैं। अंत में आप परिणाम को देख सकते हैं और उसे अपने दोस्तों के साथ साझा भी कर सकते हैं।

मै Md Rahmatullah अपने इस वेबसाइट www.teacherrahmat.com पर शिक्षक और शिक्षा से संबंधित सभी सूचनाओं के साथ-साथ बोर्ड और प्रतियोगी परीक्षाओं विशेषकर TET/CTET और समस्त Teaching Exams की तैयारी कराते हैं। यहाँ आप Departmental Letter, Practice Set, PDF Notes, Quiz आदि सहित सम्पूर्ण Study Material उपलब्ध कराते हैं। अप हमारी इस वेबसाइट पर आ रहे Notification को Allow करें। साथ ही साथ आप हमारे चैनल को भी Subscribe करें। ताकि हमारा हर अपडेट आप तक सबसे पहले पहुंच सकें। विशेष सूचनाओं के लिए आप मेरे चैनल की सदस्यता ज़रूर लें।

