क्या होता है औचक निरीक्षण? किन-किन बिन्दुओं की होती है जाँच

क्या होता है औचक निरीक्षण कौन कर सकता है शिक्षकों को निलंबित किन किन बिन्दुओं की होती है जाँच
Share This Post

Teacher RahmatTelegram GroupWhatsapp Group

क्या होता है औचक निरीक्षण? | किन-किन बिन्दुओं की होती है जाँच

क्या होता है औचक निरीक्षण?: औचक निरीक्षण दो शब्दों से मिलकर बना है। औचक और निरीक्षण, औचक का अर्थ होता अचानक और निरीक्षण का अर्थ होता है जांच करना। यानी विद्यालय में होने वाले अचानक जांच को औचक निरीक्षण कहते हैं। औचक निरीक्षण का अधिकार शिक्षा विभाग के किसी भी पदाधिकारी को है। इसके अलावा यह किसी अन्य पदाधिकारी को भी सौंपा जा सकता है। कोई भी पदाधिकारी अपने क्षेत्र के विद्यालय का औचक निरीक्षण कर सकते हैं लेकिन शिक्षकों को निलंबन करने का अधिकार केवल और केवल शिक्षा पदाधिकारी को ही है

See also  क्या होता है शिक्षक समस्या समाधान केंद्र कब होता है इसका आयोजन

जानें औचक निरीक्षण? में किन-किन बिन्दुओं की होती है जाँच

  1. शैक्षणिक कार्य और शिक्षक छात्र गतिविधि
  2. शिक्षकों के विद्यालय पहुंचने का समय
  3. विद्यालय बंद होने का समय
  4. छात्र और शिक्षक उपस्थिति पंजी
  5. अनुपस्थित शिक्षकों का आवेदन और साक्ष
  6. छात्र की कुल उपस्थिति और वर्ग वार उपस्थिति
  7. विद्यालय में शिक्षक-छात्र अनुपात
  8. विद्यालय भवन की स्थिति
  9. छात्र और वर्ग कक्ष अनुपात
  10. कक्षा-कक्ष में 20 मिनट तक बैठकर शिक्षक के पठन-पाठन की जांच
  11. विद्यालय में पेयजल की सुविधा
  12. लड़के और लड़की के लिए अलग-अलग शौचालय की सुविधा की जांच
  13. मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य योजना, साइकिल योजना, पोशाक योजना आदि की जाँच
  14. विद्यालय के समस्त पंजी की जांच के साथ विद्यालय के संपूर्ण लेखा-जोखा की जांच
  15. प्रधानमंत्री पोषण योजना / MDM की तैयारी, साफ-सफाई और पौष्टिकता की जांच
See also  चहक प्रशिक्षण कार्यक्रम क्या है

शेष संपूर्ण जानकारी विस्तार से जानने के लिए विडियो को अंत तक देखें


Share This Post