सातवाँ चरण शिक्षक बहाली हेतु आवश्यक दस्तावेज – 7th Phase Documents

सातवाँ चरण शिक्षक बहाली हेतु आवश्यक दस्तावेज 7th Phase Documents
Share This Post

Teacher RahmatTelegram GroupWhatsapp Group

सातवाँ चरण शिक्षक बहाली हेतु आवश्यक दस्तावेज – 7th Phase Documents

सातवाँ चरण शिक्षक बहाली हेतु आवश्यक दस्तावेज: शिक्षक बहाली हेतु आवश्यक दस्तावेज को जानना उन अभ्यर्थियों को काफी जरूरी है जो सातवाँ चरण शिक्षक बहाली की प्रतीक्षा कर रहे हैं। क्योंकि ससमय अगर यह उपलब्ध नहीं होता है तो आपको आवेदन का मौका नहीं मिलेगा। अन्यथा आवेदन का मौका मिलने पर भी बाद में आपकी दावेदारी समाप्त की जा सकती है। छठे चरण के अनुभव के आधार पर हम आपको बताएंगे कि शिक्षक बहाली में कितने प्रकार के डोकोमेंट (Documents) लगते हैं और किस प्रकार के डॉक्यूमेंट लगते हैं साथ ही साथ हम आपको वीडियो के माध्यम से भी समझाएंगे। Subscribe Teacher Rahmat

प्रारंभिक विद्यालय के शिक्षक बहाली हेतु आवश्यक दस्तावेज

आज हम खासतौर से बात करेंगे कि बिहार में प्रारंभिक विद्यालय में शिक्षक बहाली हेतु आवश्यक दस्तावेज क्या है। दोस्तों प्रारंभिक विद्यालय उस विद्यालय को कहते हैं जहां कक्षा 1 से 8 तक की शिक्षा दी जाती है। प्रारंभिक विद्यालय भी दो तरह के होते हैं एक प्राथमिक विद्यालय दूसरा मध्य विद्यालय। प्राथमिक विद्यालय वह है जहां कक्षा 1 से 5 के शिक्षा दी जाती है। मध्य विद्यालय वह है जहां 6 से 8 की शिक्षा दी जाती है। प्राथमिक विद्यालय में जो शिक्षक बहाल होते हैं उसे बेसिक ग्रेड शिक्षक कहते हैं। और मध्य विद्यालय में जो शिक्षक बहाल होते हैं उसे स्नातक ग्रेड शिक्षक कहते हैं।Subscribe Teacher Rahmat

See also  इन्हें नहीं मिल सकेगा आरक्षण का लाभ || शिक्षक बहाली हो या कोई और विभाग सब पे होगा लागू || Reservation

सातवें चरण के प्रारंभिक शिक्षक बहाली में पांच प्रकार के Documents की आवश्यकता होगी

  1. शैक्षणिक दस्तावेज़ / Documents
  2. प्रशैक्षणिक दस्तावेज़ / Documents
  3. पात्रता संबंधी दस्तावेज़ / Documents
  4. आरक्षण संबंधी दस्तावेज़ / Documents
  5. अन्य दस्तावेज़ / Documents

बिहार प्रारंभिक बहाली हेतु आवश्यक दस्तावेज

शैक्षणिक दस्तावेज़ / Documents:

शैक्षणिक दस्तावेज में वे सभी दस्तावेज आते हैं जिसे आपने अपने शैक्षणिक सत्र में प्राप्त किया है यह निम्नलिखित है।

  • Matriculation / माध्यमिक
    1. Admit card / प्रवेश पत्र
    2. Marksheet / अंकपत्र
    3. Certificate / मूल प्रमाण पत्र
  • Intermediate / उच्च माध्यमिक
    1. Admit card / प्रवेश पत्र
    2. Marksheet / अंकपत्र
    3. Certificate / मूल प्रमाण पत्र
  • Graduation / स्नातक
    1. Admit card / प्रवेश पत्र
    2. Marksheet / अंकपत्र
    3. Certificate / मूल प्रमाण पत्र
  • नोट:-
    1. आवेदन करते समय अगर मूल प्रमाण पत्र नहीं है तो आप औपबंधिक प्रमाण पत्र का उपयोग कर सकते हैं लेकिन डॉक्यूमेंट सत्यापन के समय आप को आवश्यक रूप से मूल प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना होगा।
    2. बेसिक ग्रेड में स्नातक संबंधी प्रमाण पत्र केवल B.Ed डिग्री धारी अभ्यर्थियों के लिए ही आवश्यक है।
See also  Domicile क्या है, बिहार शिक्षक बहाली में domicile की मांग

प्रशैक्षणिक दस्तावेज़ / Documents

प्रशैक्षणिक दस्तावेज में वे सभी दस्तावेज आते हैं जिसे आपने अपने प्रशिक्षण सत्र में प्राप्त किया है यह निम्नलिखित है।

  1. Admit card / प्रवेश पत्र
  2. Marksheet / अंकपत्र
  3. Certificate / मूल प्रमाण पत्र
  • नोट:-
    1. आवेदन करते समय अगर मूल प्रमाण पत्र नहीं है तो आप औपबंधिक प्रमाण पत्र का उपयोग कर सकते हैं लेकिन डॉक्यूमेंट सत्यापन के समय आप को आवश्यक रूप से मूल प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना होगा।

पात्रता संबंधी दस्तावेज़ / Documents:

पात्रता संबंधी दस्तावेज़ शिक्षक पात्रता परीक्षा से संबंधित होते है। चाहे आप के पास बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा BTET से संबंधित Documents हो या केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा CTET से संबंधित Documents हो। BTET और CTET में बेसिक और स्नातक ग्रेड दोनों के लिए अलग अलग पेपर आयोजित किये जाते हैं। बेसिक ग्रेड वाले को पपेर 1 और स्नातक ग्रेड वाले को पेपर 2 उत्तीर्ण करना होता है। Subscribe Teacher Rahmat

  • बेसिक ग्रेड
    • शिक्षक पात्रता परीक्षा पेपर 1
      1. Admit card / प्रवेश पत्र
      2. Marksheet / अंकपत्र
      3. Certificate / मूल प्रमाण पत्र
  • स्नातक ग्रेड
    • शिक्षक पात्रता परीक्षा पेपर 2
      1. Admit card / प्रवेश पत्र
      2. Marksheet / अंकपत्र
      3. Certificate / मूल प्रमाण पत्र
See also  New Reservation Rule, आरक्षण नियमावली 2022

आरक्षण संबंधी दस्तावेज़ / Documents

आरक्षण संबंधी दस्तावेज की आवश्यकता तब होती है जब अभ्यर्थी आरक्षण का लाभ लेना चाहते हैं उदाहरण स्वरूप शिक्षक भर्ती में आरक्षण का लाभ बिहारवासी को मिलेगा इसलिए निवास प्रमाण पत्र आवश्यक है। इसके अतिरिक्त संबंधित कोटि में आरक्षण का लाभ लेने के लिए आरक्षण प्रमाण पत्र लगते हैं।

  • आरक्षण संबंधी दस्तावेज
    • निवास प्रमाणपत्र
    • जाती प्रमाणपत्र
    • EWS प्रमाणपत्र
    • दिव्यन्गता प्रमाणपत्र

अन्य दस्तावेज़ / Documents

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट फोटो
  • मोबाइल नंबर Subscribe Teacher Rahmat

शेष संपूर्ण जानकारी विस्तार से जानने के लिए विडियो को अंत तक देखें

  • Ask Your Doubt
    1. 7631314948
    2. 7631314948
    3. official@teacherrahmat.com

Share This Post