Dakshta Exam Dummy OMR Sheet Out

Dakshta Exam Dummy Omr Sheet Out
Share This Post

एससीईआरटी की ओर से शिक्षक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए Dummy OMR Sheet जारी किए गए हैं। ओएमआर शीट पर निर्धारित स्थान पर संबंधित सूचनाएं सावधानीपूर्वक आपको भरनी है। ध्यान रहे इन सूचनाओं को पूर्णत: सावधानीपूर्वक भरे। साथ ही साथ सूचनाओं से संबंधित सर्किल को सावधानीपूर्वक नीले काले बाल परी के प्रयोग से छायांकित करें। इस ओएमआर शीट के निचले भाग पर निर्धारित स्थान पर अभ्यर्थियों के और वीक्षक के हस्ताक्षर भी आवश्यक है।

Dakshta Exam Dummy OMR Sheet Out

Dakshta OMR

ओएमआर शीट पर कहां क्या भरे

  1. प्रश्न पुस्तिका संख्या / Question Booklet Number:- आपको जो प्रश्न पत्र दिए गए हैं उसमें एक विशेष नंबर अंकित है उसे ही यहां आपको अंकित करना है
  2. जाति-कोटि :- आपकी जाति या कोटि आप के एडमिट कार्ड पर अंकित है आप अपनी जाति कोटि के सामने वाले सर्किल को छायांकित करें। 
  3. शिक्षक कोटि :- आपके शिक्षक कोटी आप के एडमिट कार्ड पर अंकित है आप अपनी जाति कोटि के सामने वाले सर्किल को छायांकित करें। 
  4. शिक्षक का प्रकार :-  यह आप के एडमिट कार्ड पर अंकित है आप सामने वाले सर्किल को छायांकित करें। 
  5. अनुक्रमांक :- यह आप के एडमिट कार्ड पर अंकित है आप इसे सावधानीपूर्वक भरे और सामने वाले सर्किल को छायांकित करें। 
  6. नियुक्ति की तिथि :- यह आप के एडमिट कार्ड पर अंकित है आप इसे सावधानीपूर्वक भरे और सामने वाले सर्किल को छायांकित करें। 

INSTRUCTIONS TO THE EXAMINEES
परीक्षार्थियों के लिए निर्देश

1. Reach the Examination Centre at least half an hour before the commencement of the examination and occupy the seat that bears your Roll Number. परीक्षा प्रारंभ होने के समय से आधा घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्र पर पहुँचें और अपने क्रमांक के अनुसार स्थान ग्रहण कर लें।
2. DO NOT take Mobile Phone Calculator, Electronic Gadgets, Mathematical & Physical chart table or any kind of ready reckoner to the examination hall. परीक्षा भवन में अपने साथ मोबाईल फोन, कैलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, गणितीय या भौतिकी चार्ट / टेबुल या अन्य किसी प्रकार का रेडी रेकनर न ले जाएँ।
3. The examination will be conducted in one session on the same day.
परीक्षा एक ही पाली में ली जाएगी।
4. Each question carries 1 (one mark. प्रत्येक प्रश्न 1 (एक) अंक के होंगे।
5. Write your 9 digit Roll Number, as given in the Admit Card, on the Answer sheet and on the cover page of the Question Booklet in the space provided. प्रवेश-पत्र पर दिए गए नौ अंकों के क्रमांक को अपने उत्तर-पत्रक और प्रश्न बुकलेट पर लिखें।
6. DO NOT write your name in any part of the Question Booklet or the Answer sheet.
प्रश्न बुकलेट या उत्तर पत्रक के किसी भी भाग में अपना नाम कदापि न लिखें।
7. All questions in the booklets are objective type. For each question FOUR possible answers are given, but only one is correct. Your task is to find out the correct answer and make your choice in the Answer sheet.
प्रश्न बुकलेट के सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ हैं। प्रत्येक प्रश्न के चार संभावित उत्तर दिए गए हैं जिसमें एक और केवल एक ही सही है आपका कार्य सही उत्तर का चुनाव कर उत्तर- पत्रक में चिन्हित करना है।
8. Record your answer using Blue/Black ball point pen only.
अपना उत्तर देने के लिए सिर्फ नीले या काले बॉल प्वाइंट पेन का उपयोग करें।
9. Please bring 2 copies of Admit Card alongwith the Original Aadhar Card.
कृपया मूल आधार कार्ड के साथ प्रवेश पत्र की 2 प्रतियाँ लाएँ ।
10. Hand over 1 copy of the Admit Card and OMR answer sheet to the Invigilator before leaving the examination Hall. परीक्षा भवन छोड़ने के पहले अपने प्रवेश पत्र की एक प्रति एवं ओ. एम. आर. उत्तर-पत्रक वीक्षक को सुपूर्द कर दें।
11. If caught practising any type of unfair means strict departmental and disciplinary action will be taken against you. किसी भी तरह से कदाचार के आरोप में पकड़े जाने पर सख्त विभागीय एवं अनुशासनात्मक कार्यवाई की जायेगी।

See also  Urdu Teacher Mock Test 12 for Dakshta Exam 2023 | Get Password - Call/WhatsApp on 7631314948

Download Dakshta Exam 2023 Admit Card

18 जून को पटना के 22 केंद्रों पर शिक्षकों की दक्षता परीक्षा होगी जिसमें प्राथमिक विद्यालय के समान्य, उर्दू और शारीरिक शिक्षक परीक्षा देंगे। दक्षता परीक्षा एससीआरटी द्वारा ली जाती है। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद बिहार द्वारा दक्षता परीक्षा के Admit Card जारी कर दिए गए हैं हमारे डाउनलोड कर सकते हैं।
शिक्षकों की दक्षता परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाते हैं इसमें कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होता और प्रत्येक सही उत्तर पर एक अंक दिए जाते हैं। परीक्षा के प्रश्न पाठ्यपुस्तकों से प्रश्न उठाए जाते हैं और शिक्षण शास्त्र के प्रश्न सम्मिलित होते हैं गणित के अलावा मानसिक क्षमता जांच के भी 10 प्रश्न पूछे जाते हैं।
अनारक्षित कोटी के शिक्षकों को परीक्षा में 45 अंक लाने होते हैं वही महिला और पिछड़े वर्ग के शिक्षकों को 40 अंक लाने होते हैं। अनुसूचित जाति और जनजाति के शिक्षकों को 38 अंकों पर ही उत्तीर्ण माना जाता है

See also  Physical Teacher Dakshta Exam Official Answer Key Out

Join Dakshta Exam OMR Based Test Series Call/Whatsapp +91 7631314948

 

Exam Name नियोजित शिक्षक दक्षता परीक्षा
Organizer SCERT Bihar
Content include Admit Card
Exam Date 18 June 2023
Admit Card Released on  8 June 2023
Pages A4 size 100 page
Ask Admit Card Related Ques. Call/Whatsapp on 7631314948
Official Website scert.bihar.gov.in

Forgot Password

Contact from SCERT

You also Get

Dakshta Exam PDF

Topic wise Notes

Dakshta Videos

Mock Test

See also  Urdu Teacher Dakshta Exam 2023 Solution

OMR Based Test Paper for Dakshta Exam 2023

दक्षता परीक्षा ओएमआर शीट पर लिए जाएंगे। नीले-काले बॉल पेन का प्रयोग करते हुए हैं सबसे उपयुक्त उत्तर को आपको स्याही से भरना है। एससीआरटी द्वारा जारी परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम आधारित हमारे टेस्ट सीरीज प्राप्त करके आप अपनी तैयारी को विशेष दिशा दे सकते हैं। प्रत्येक प्रश्न पत्र में हमने 100 प्रश्न सम्मिलित किए हैं और प्रत्येक विषय से दिए गए हैं एससीआरटी पाठ्यक्रम के अनुरूप। टेस्ट पेपर के प्रश्न पत्र के साथ-साथ हम उत्तर कुंजी और प्राइवेट वीडियो सलूशन भी देते हैं जो आपके हर शंकाओं को दूर कर देंगे।

Dakshta Exam Question Paper कैसे प्राप्त करें

शिक्षक दक्षता परीक्षा की तैयारी हम आरम्भ से ही कराते आ रहे हैं। हमारे पास विशेष अनुभव है जो आपकी सफलता के लिए पर्याप्त है। आप हमसे जुड़कर अपनी सफलता सुनिश्चित कर सकते हैं।

आप मेरे इस नंबर 7631314948 पर किसी भी समय कॉल व्हाट्सएप कर सकते हैं।


Share This Post