शिक्षकों के वेतन को अब हर माह की 27 तारीख तक भेजनी होगी एडवाइस

F87ecff0 9a92 4813 83b2 Ca2d0d80eff3
Share This Post

शिक्षकों के वेतन को अब हर माह की 27 तारीख तक भेजनी होगी एडवाइस

शिक्षकों को वेतन भुगतान के लिए अब हर महीने की 27 तारीख को वेतन एडवाइस भेजना अनिवार्य होगा। इस पर संबंधित प्रखंड के अकाउंटेंट का हस्ताक्षर होना जरूरी होगा। साथ ही अब बेस्ट प्लस मोबाइल से होने वाले स्कूलों के निरीक्षण में अब इसकी हार्ड कॉपी डीईओ कार्यालय में भेजना अनिवार्य किया गया है। केवल ऑनलाइन स्कूलों की मॉनिटरिंग रिपोर्ट सबमिट नहीं करना है। इसकी रिपोर्ट भी देनी है। यह फैसला सोमवार को डीईओ अजय कार्यालय में बीईओ के साथ बैठक करते डीईओ । सिंह की अध्यक्षता में आयोजित सभी बीईओ की बैठक में लिया गया। डीईओ ने निर्देश दिया है कि जांच और मांगी गई रिपोर्ट को प्राथमिकता के तौर पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। वहीं, अब तक मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर छात्रों की 75 फीसदी उपस्थिति की रिपोर्ट नहीं जमा करने वाले तीन प्रखंडों के बीईओ से शो कॉज किया गया है। बोचहां, औराई और मुशहरी प्रखंड में एंट्री जिले के औसत से कम हुई है। दूसरी ओर, निगरानी विभाग में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति होगी। इसे लेकर निर्देश दिया गया है। स्कूलों में हरहाल में एमडीएम का संचालन जरूरी होगी। इसमें लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई होगी। अब तक जिले के 6 स्कूलों में एमडीएम शुरू नहीं हो सका है। इसे जल्द ही शुरू करने का निर्देश दिया गया है।

See also  हाथ धुलाई दिवस में विद्यालय की भूमिका - Hand Washing History
Get TET/CTET and All Teaching Exams Complete PDF Notes • Call/WhatsApp : +91 7631314948





Share This Post